Tuesday, May 3, 2011

प्रतीक्षा...

ना जाने कब

इन पलकों को आराम मिलेगा,

दरवाज़े पर नज़रें गड़ाये रहने से...

कब पड़ेगा पहला कदम तुम्हारा

मेरी दुनिया में, मेरे सपनों में,

मेरी ज़िन्दगी में

और कब ख़त्म होगी मेरी प्रतीक्षा...??


तुम्हारी ये प्रतीक्षा

वेदना के सिवाय क्या देती है??

वो दुःख अन्दर तक

घायल कर देता है

और अंतर्मन में बसी

तुम्हारी तस्वीर

जैसे हंसती है मुझ पर,

मेरी तन्हाई पर...


पर तुम्हे इससे क्या??

तुमने तो कसम खायी है

मुझसे न मिलने की,

मुझसे लुका-छिपी खेलने में ही

शायद तुम्हें आनंद मिलता हो...


पर क्या

इन आँखों से बहते आंसू

और साँसों की बढ़ी हुयी रफ़्तार भी

तुम्हें विचलित ना कर सकी??

कभी तो

मुझसे मिलने आते,

कभी तो

मेरे संदेशों का जवाब देते,

कभी तो

मेरी हालत पर तरस खाते,

और अहसान समझ के ही सही

मुझसे मिलने आ जाते...


तब शायद किसी दिन

मेरी पलकों को आराम मिल जाता,

मेरे सपनों को नया आयाम मिल जाता,

और तुम्हारी प्रतीक्षा में

मेरा जीवन सफल हो जाता...

12 comments:

  1. "कभी तो

    मेरी हालत पर तरस खाते,

    और अहसान समझ के ही सही

    मुझसे मिलने आ जाते.."


    बहुत बढ़िया.

    सादर

    ReplyDelete
  2. उत्तम अति उत्तम !!

    ReplyDelete
  3. तब शायद किसी दिन

    मेरी पलकों को आराम मिल जाता,

    मेरे सपनों को नया आयाम मिल जाता,

    और तुम्हारी प्रतीक्षा में

    मेरा जीवन सफल हो जाता...

    बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  4. तुम्हारी ये प्रतीक्षा

    वेदना के सिवाय क्या देती है??
    dard ukerti rachna

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुंदर और एहसासपूर्ण।

    ReplyDelete
  6. यह प्रतीक्षा भी कितना दर्द देती है ...अच्छी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. क्या कहूं दर्द में इन्तज़ार या फ़िर इन्तज़ार का दर्द ..........
    बेहतरीन .....

    ReplyDelete
  8. प्रणय और विरह की वेदना को सटीक शब्द दिए हैं आपने...बधाई
    नीरज

    ReplyDelete
  9. यशवंत माथुर से लेकर नीरज गोस्‍वामी तक, सबने जो कहा, वो ही मैं भी कहता हूं। अदभुत

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  11. beautiful composition, aap asal me dhund kya rahi hai.

    ReplyDelete
  12. Thanks for taking time for sharing this article, it was excellent and very informative. It’s my first time that I visit here. I found a lot of informative stuff in your article. Keep it up.
    http://www.usaexpertseo.com/

    ReplyDelete